मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas starrer kalki 2898 ad stream on netflix in hindi on 22 august
Last Modified: शनिवार, 17 अगस्त 2024 (14:49 IST)

सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाका करेगी कल्कि 2898 एडी, इस दिन नेटफ्लिक्स पर हिंदी में स्ट्रीम होगी फिल्म

movie Kalki 2898 AD OTT release
Kalki 2898 AD OTT release: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन किया। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी भी अहम किरदार में हैं। 
 
क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से 'कल्कि 2989 एडी' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1100 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई की है। सिनेमाघरों में राज करने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। 
 
मेकर्स ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की ओटीटी रिलीज की तारीख की खुलासा कर दिया है। फिल्म के हिंदी में ओटीटी रिलीज का ऐलान मेकर्स की तरफ शनिवार को कर दिया गया है। कल्कि 2898 एडी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 22 अगस्त को हिंदी भाषा में स्ट्रीम कर दी जाएगी। 
 
नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर यह जानकारी दी गई है। वहीं फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 22 अगस्त को ही अमेजन प्राइम वीडियो तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी। 
ये भी पढ़ें
स्त्री 2 की सफलता पर कंगना रनौट ने फिल्म की टीम को दी बधाई, बोलीं- ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर देने के लिए थैंक्यू