सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaifs film phone bhoot box office collection Day 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2022 (13:20 IST)

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कैटरीना कैफ का जादू, 'फोन भूत' ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

katrina kaif
कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‍हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' 4 नवंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जूला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को देशभर में करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 

 
फिल्म की स्टारकास्ट जमकर इस फिल्म का प्रमोशन कर रही थी। हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। 
 
'फोन भूत' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा सा इजाफा हुआ है। 
 
फिल्म ने दूसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.80 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म के कलेक्शन में रविवार को और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। 
 
कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' की बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी कपूर की 'मिली' और सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल एक्सएल' से है। फिल्म 'फोन भूत' को गुरमीत द्वारा निर्देशत और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया गया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मां बनने के बाद आलिया भट्ट का पहला पोस्ट, बेटी को लेकर कही यह बात