• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Lovemaking Scenes, Fitoor, Abhishek Kapoor
Written By

लवमेकिंग सीन को लेकर क्यों अपसेट हुईं कैटरीना कैफ?

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ को लेकर अभिषेक कपूर 'फितूर' नामक फिल्म बना रहे हैं जिसमें आदित्य राय कपूर हीरो हैं। इस फिल्म में कैटरीना और आदित्य के बीच लवमेकिंग दृश्यों की शूटिंग की गई। जब अभिषेक ने ये दृश्य देखें तो वे संतुष्ट नहीं हुए। फिल्म की भलाई के लिए उन्होंने फिर से इन दृश्यों की शूटिंग करने का फैसला किया। 
 
यह बात जब कैटरीना कैफ तक पहुंची तो वे भड़क गईं। लवमेकिंग सीन की दोबारा शूटिंग करने का विचार उन्हें पसंद नहीं आया। वैसे भी इस तरह के दृश्यों की शूटिंग करना आसान बात नहीं होती। वे अभिषेक से नाराज हो गईं। अभिषेक भी जिद पर अड़े रहे। 
जब शूटिंग का दिन आया तब तक क्रू को पता नहीं था कि कैटरीना आएंगी या नहीं। फिल्म के निर्माता ने कैटरीना कैफ को किसी तरह राजी किया और वे लवमेकिंग दृश्यों की शूटिंग के लिए तैयार हुईं।