• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Hrithik Roshan, Kangna Ranaut
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2016 (15:01 IST)

रितिक-कंगना विवाद में नाम आने से कैटरीना परेशान!

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ बुरे दौर से गुजर रही हैं। फिल्में पिट रही हैं। प्रेमी ने साथ छोड़ दिया। नया घर ढूंढ रही है और अब उनका नाम रितिक रोशन और कंगना रनौट के विवाद में आ गया है। 
क्यों आया कैटरीना का नाम... अगले पेज पर 
 

कहा जा रहा है कि रितिक ने कंगना को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसे सुन कंगना उछल पड़ी थीं। उसी दौरान कैटरीना के साथ रितिक 'बैंग बैंग' की शूटिंग कर रहे थे। वे कैटरीना के प्रति आकर्षित हो गए और कंगना से बात करना बंद कर दिया। 
परेशान कैटरीना.. अगले पेज पर

खबर है कि कैटरीना इस विवाद में अपना नाम घसीटने से परेशान हो गई हैं। कैट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बेवजह कैटरीना का नाम लिया जा रहा है और इससे कैटरीना की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पहले ही उनका सलमान और रणबीर से ब्रेकअप हो चुका है। अहम सवाल ये है कि क्या कैटरीना भी रितिक के प्रति आकर्षित थीं?