• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Fitoor, Hindi Film News
Written By

55 लाख रुपये में पड़े कैटरीना कैफ के लाल बाल!

कैटरीना कैफ
फिल्म वालों के खर्चे भी अजब-गजब होते हैं। अब कैटरीना कैफ को ही ‍लीजिए। 'फितूर' फिल्म में कैटरीना के किरदार के लिए निर्देशक चाहते थे कि उनके बालों का शेड लाल लंग का हो। कैटरीना तैयार हो गईं। प्रोफेशनल को बुलाया गया। उसने जमाने भर के लाल रंग के शेड दिखाए, लेकिन कैटरीना मैडम को एक भी पसंद नहीं आया।
हार कर लंदन एक हेअर कलरिंग एक्सपर्ट की सेवाएं ली गई। कैटरीना बार-बार फ्रेश कोट के लिए लंदन गई। हवाई जहाज के फर्स्ट क्लास का टिकट। फाइव स्टार होटल का बिल। एक्सपर्ट की फीस। यह खर्चा कुल मिलाकर 55 लाख रुपये बैठा जो निर्माता को भुगतना पड़ा। दूसरी ओर कैटरीना खेमा इस बात को गलत बताते हुए अफवाह करार दे रहा है।