गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kartik Aryan, Kareena Kapoor Khan, Karan Johar
Written By

जल्दबाजी के कारण कार्तिक आर्यन के हाथ से फिसली करीना के साथ वाली फिल्म

जल्दबाजी के कारण कार्तिक आर्यन के हाथ से फिसली करीना के साथ वाली फिल्म - Kartik Aryan, Kareena Kapoor Khan, Karan Johar
सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक आर्यन में बड़े बॉलीवुड बैनर्स रूचि लेने लगे। कार्तिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था। 
 
इसी बीच खबर आई कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने कार्तिक आर्यन को साइन किया है। यही नहीं वे इस फिल्म में करीना कपूर खान के अपोजिट नजर आएंगे। इस खबर से कार्तिक के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा कि कार्तिक ने लंबी छलांग मारी है, लेकिन अब सुनने में आया है कि कार्तिक के हाथ से यह फिल्म फिसल गई है और उन्हें फिल्म में नहीं लिया जा रहा है। 

 
सूत्रों के अनुसार इसमें गलती कार्तिक की ही है क्योंकि उन्होंने उत्साह में आकर कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी दिखा दी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है 'यह फिल्म सिर्फ कार्तिक को ऑफर की गई थी और कुछ भी तय नहीं हुआ था। कार्तिक की टीम ने उत्साह में आकर खबर फैला दी कि करण जौहर की फिल्म वे करने जा रहे हैं।' 
 
सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा 'दूसरी गलती कार्तिक की टीम ने यह कर दी कि प्रचारित कर दिया कि करीना उनके अपोजिट हैं, जबकि फिल्म में करीना के हीरो अक्षय कुमार हैं। यह एक ऐसे कपल की कहानी है जो अपना परिवार बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन इसमें कुछ परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है।' 

 
करण तक यह जब बात पहुंची तो वे नाराज हो गए कि बिना कुछ तय हुए इस तरह की खबरें कैसे लीक हो गईं। लिहाजा उन्होंने कार्तिक को लेने का इरादा छोड़ दिया और कार्तिक के हाथ से महत्वपूर्ण फिल्म निकल गई। 
 
वैसे एक और किस्सा सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक अपने आपको बड़ा स्टार मानने लगे हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए इतनी ज्यादा फीस मांगी कि सभी दंग रह गए और उन्हें फिल्म में लेने की बात सोचना भी बंद कर दी। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस फेम हिना खान पर 12 लाख रुपए के गहनों को लेकर धोखाधड़ी का आरोप!