सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ishaan khatter and jhanvi kapoor watched la la land together
Written By

जब 'सैराट' नहीं, 'ला ला लैंड' दिखाने ले गए जाह्नवी को ईशान

जब 'सैराट' नहीं, 'ला ला लैंड' दिखाने ले गए जाह्नवी को ईशान - ishaan khatter and jhanvi kapoor watched la la land together
जल्द ही ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' रिलीज़ होने वाली है। इसके लिए दोनों ही स्टार्स बेहद उत्साहित हैं। वे फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं और दोनों की बांदिंग देखकर लगता है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। 
 
प्रमोशन के दौरान दोनों फिल्म के अलावा एक-दूसरे के बारे में भी बातें करते रहते हैं। दोनों की ऑफ-स्क्रीन मस्ती देखकर पता लग जाता है कि ऑन-स्क्रीन उनकी कैमिस्ट्री कितनी बेहतरीन होगी। हाल ही में ईशान ने बताया कि जाह्नवी और वे कैसे दोस्त बने। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान ईशान ने बताया कि सेट पर दोनों की पहली मुलाकात कैसी हुई। उन्होंने कहा कि पहली बार जब हम सेट पर म इले थे उसके बाद मैं उसे फिल्म 'ला ला लैंड' दिखाने ले गया था क्योंकि जाह्नवी ने यह फिल्म नहीं देखी थी। जाह्नवी को फिल्म बहुत पसंद आई और इसके बाद से ही हमारी बांडिंग होना शुरू हुई। हम यह समझ गए कि हमें एक ही तरह की चीज़े पसंद आती हैं। 
 
हालांकि यह ईशान की दूसरी फिल्म होगी और जाह्नवी की पहली। ऐसे में ईशान ने कहा कि हम कभी सीनियर-जूनियर की तरह व्यवहार नहीं करते। हम दोनों बहुत अच्छे दोस्तों की तरह रहते हैं। हालांकि यह बात ज़रुर थी कि मैं उसे अपनी पिछले फिल्म के एक्सपीरियंस शेयर करता था क्योंकि जाह्नवी की यह पहली ही फिल्म है। 
 
ईशान और जाह्नवी की कैमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित हैं। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई 2018 को रिलीज होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
मौनी रॉय की तीसरी फिल्म, मेड इन चाइना में नज़र आएंगी राजकुमार राव के साथ