शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan slept for 10 hours after shooting climax of shehzada
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 24 अगस्त 2022 (12:56 IST)

'शहजादा' का क्लाइमेक्स शूट कर 10 घंटे तक सोए थे कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन काफी कम समय में इंडस्ट्री में एक जबरदस्त पहचान बना चुके हैं। साल 2022 में वह सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार बनकर सामने आए हैं। कार्तिक के पास कई दमदार फिल्मों की लाइन लगी हुई है। इन्हीं में से एक फिल्म 'शहजादा' है।
 
हाल ही में कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'शहजादा' के सेट की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कार्तिक गुंडों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने फोटो शेयर कर इसे अब तक की सबसे कमर्शियल फिल्म बताया है।

 
कार्तिक ने एक्शन सीन की फोटो शेयर कर अपने पोस्ट में लिखा, मेरे जैसा इनसोम्नियक इस एपिक क्लाइमेक्स को शूट करने के बाद 10 घंटे तक सोता रहा, जिसे हमने शहजादा के लिए शूट किया है। यह क्लाइमेक्स एक्शन से भरपूर है। यह मेरे लिए सबसे कठिन, हेक्टिक और फिर से एक नया जोन। मैं आप लोगों द्वारा इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मेरी सबसे कमर्शियल फिल्म आ रही है।
 
फिल्म 'शहजादा' 10 फरवरी 2023 को आ रही है। ‘शहजादा’ तेलुगु फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को रोहित धवन ने निर्देशित किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन पहली बार एक्शन करते नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं बिपाशा बसु, खूबसूरत तस्वीर वायरल