सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan shares his favourite moment from sushant singh rajputs dil bechara
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अगस्त 2020 (16:44 IST)

यह है फिल्म 'दिल बेचारा' से कार्तिक आर्यन का फेवरेट सीन

यह है फिल्म 'दिल बेचारा' से कार्तिक आर्यन का फेवरेट सीन - kartik aaryan shares his favourite moment from sushant singh rajputs dil bechara
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को बहुत पसंद किया गया। इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। सेलेब्स से लेकर फैंस तक फिल्म को लेकर इमोशनल हो गए थे। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि वह दो बार इस फिल्म को देख चुके हैं।

 
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का अपना सबसे पसंदीदा सीन के बारे में भी बताया है। कार्तिक ने फिल्म के एक सीन की फोटो शेयर की है जिसमें सुशांत नजर आ रहे हैं। फिल्म में यह सीन तब होता है कि जब जिंदगी के आखिरी दिन गिन रहे मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) के सामने कीजी (संजना संघी) उसकी फ्यूनरल स्पीच देती है। 
 
कार्तिक को यही सीन सबसे ज्यादा पसंद आया। उस सीन में सुशांत के एक्सप्रेशन्स को देख हर कोई भी भावुक हो सकता है। 
 
बता दें कि फिल्म दिल बेचारा के रिलीज होने के बाद इसे 9 करोड़ 50 लाख लोगों ने केवल 24 घंटे के अंदर देखा है। वैसे सुशांत अपनी इस फिल्म को खुद तो प्रमोट नहीं कर पाए थे, लेकिन पूरे बॉलीवुड ने ये जिम्मेदारी बखूबी निभाई। हर सितारे ने सोशल मीडिया पर सुशांत की दिल बेचारा को प्रमोट किया है।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट के घर के पास हुई फायरिंग, पुलिस तैनात!