गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Karthikeya2 hindi version shows are increasing due to failure of Laal Singh Chaddha and Raksha Bandhan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (12:40 IST)

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के शो कम कर कार्तिकेय 2 के बढ़ाए जा रहे हैं शो

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के शो कम कर कार्तिकेय 2 के बढ़ाए जा रहे हैं शो | Karthikeya2 hindi version shows are increasing due to failure of Laal Singh Chaddha and Raksha Bandhan
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' से बॉलीवुड को बहुत उम्मीद थी जो 11 अगस्त को रिलीज हुईं, लेकिन दोनों फिल्मों ने पहले शो से ही खराब शुरुआत की और छुट्टियों का कोई लाभ फिल्म को नहीं मिला। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। सिनेमाघर वालों ने अपने-अपने स्क्रीन्स पर खूब शो इन दोनों फिल्मों के रखे थे, लेकिन दर्शकों के अभाव में इनके शो कम करना पड़े। 
 
इधर 13 अगस्त को 'कार्तिकेय 2' रिलीज हुई, जिसे अपने स्क्रीन्स देने के लिए सिनेमाघर वाले तैयार नहीं थे। पहले दिन फिल्म के मात्र 157 शो चले, लेकिन जैसे ही लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन फ्लॉप हुईं, इन दोनों फिल्मों के शो में कमी करते हुए 'कार्तिकेय 2' के शो बढ़ाए जाने लगे। दूसरे दिन कार्तिकेय 2 के 245 और तीसरे दिन 274 शो चले। अब इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। 
 
कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन के जहां पहले दिन 7 लाख रुपये के कलेक्शन रहे वहीं दूसरे दिन 28 लाख रुपये के कलेक्शन रहे। इस तरह से 300 प्रतिशत उछाल कलेक्शन में आया है जिससे समझ आ रहा है कि इस फिल्म में दर्शकों की रूचि है। उम्मीद है कि इसके और शो बढ़ाए जाएंगे। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' को छुट्टियों का नहीं मिला कोई फायदा, 5 दिन में बहुत कम रहे कलेक्शन