सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fan asked shahrukh khan underwear color actor classy reply
Written By

जब शाहरुख खान से फैन ने पूछा अंडरवियर का कलर, किंग खान ने दिया यह जवाब

जब शाहरुख खान से फैन ने पूछा अंडरवियर का कलर, किंग खान ने दिया यह जवाब | fan asked shahrukh khan underwear color actor classy reply
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' के बाद से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। वह जल्द ही फिल्म 'पठान' से कमबैक करने वाले हैं। भले ही किंग खान ने 4 साल तक फिल्मी पर्दे से दूरी बनाई रखी हो, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते थे। 
 
शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस के लिए #AskSRK सेशन रखते थे। इस दौरान वह फैंस के तरह-तरह के सवालों के जवाब देते थे। इस दौरान शाहरुख से कई अजीबो-गरीब सवाल भी पूछे जाते जो कई बार एक्टर्स को बेहद असहज कर देता है। लेकिन अपनी हाजिर जावब के लिए मशहूर शाहरुख ने फैंस के इन सवालों का मुंहतोड़ जवाब देते थे।
 
बीते दिनों जब एक फैन ने शाहरुख से उनके अंडरवियर का कलर पूछा तो अभिनेता ने कहा था, 'मैं सिर्फ इसी तरह के क्लासी और शिक्षित सवालों के लिए ही #AskSRK करता हूं।' जिसका मतलब साफ था कि इस जैसे घटिया सवाल का मेरे पास कोई जवाब नहीं है।
 
एक यूजर ने तो शाहरुख से उनके नहाने को लेकर भी सवाल कर डाला था। यूजर ने पूछा था, 'बाथरूम में इतना टाइम क्यों लगाते हो... ऐसा क्या करना होता है आपको वहां।' इस पर उन्होंने लिखा था, 'आपको वीडियो भेज दूंगा। आपकी जिज्ञासा और सीखने की ललक छू लेने वाली है।'
 
बता दें कि शाहरुख खान फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास फिल्म 'डंकी' भी है। वहीं शाहरुख कई फिल्मों में कैमियो करते भी नजर आएंगे।