अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' को छुट्टियों का नहीं मिला कोई फायदा, 5 दिन में बहुत कम रहे कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' को रक्षा बंधन के पर्व पर रिलीज किया गया। 5 दिन के लंबे वीकेंड पर कई छुट्टियां थीं, जिनमें राखी, रविवार और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियां शामिल थीं, लेकिन इसका कोई फायदा फिल्म को नहीं मिला और यह बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने 8.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से बहुत कम रही। दूसरे दिन कलेक्शन 6.40 करोड़ रुपये रहे। उम्मीद थी कि फिल्म के कलेक्शन बढ़ेंगे, लेकिन ऐसा हो न पाया।
रक्षा बंधन फिल्म ने तीसरे दिन 6.51 करोड़ रुपये, चौथे दिन 7.05 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 6.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों का कुल कलेक्शन महज 34.47 करोड़ रुपये रहा जो साफ-साफ बताता है कि फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई है।
आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित मूवी 'रक्षा बंधन' में अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर लीड रोल में हैं। यह इस साल अक्षय की लगातार तीसरी असफल फिल्म है। इसके पहले बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज भी असफल रही हैं।