हिंदी मीडियम के सीक्वल में करीना कपूर निभाएंगी पुलिस ऑफिसर का किरदार!
बॉलीवुह अभिनेत्री करीना कपूर अपने फिल्मी करियर में अब तक कई तरह के रोल्स कर चुकी हैं। करीना उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जो किसी तनाव में काम नहीं करतीं और अपनी शर्तों पर फिल्में करती हैं। करीना इन दिनों फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग में व्यस्त है। वहीं बीते दिनों खबर आई थी कि करीना इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल में नजर आने वाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदी मीडियम 2 में करीना, पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी। वे इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में करीना का महज कैमियो होगा। होमी अदजानिया की इस फिल्म के लिए करीना मई के आखिर तक लंदन पहुंचेंगी और शूटिंग शुरू करेंगी।
करीना पिछले कुछ समय से वे अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रही हैं। साल 2018 में वीरे दि वेडिंग में फेमिनिस्ट के रोल में दिखीं थीं। करीना अपने करीब 19 साल के करियर में पहली बार पुलिसकर्मी का रोल पाने पर वह काफी खुश हैं। हालांकि, इस सब को लेकर अभी तक न तो करीना कपूर और न ही फिल्ममेकर्स की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया गया है। इस कारण अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है।
फिल्म के टायटल को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम इंग्लिश मीडियम रखा गया है। फिल्म की कहानी इरफान खान की बेटी पर आधारित है जो पढ़ने के लिए इंग्लैंड जाती है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान करेंगे।