बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan will share screen with amitabh bachchan in aankhen 2
Written By

अमिताभ बच्चन की 'आंखें 2' में हुई इस खान की एंट्री!

Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आंखें 2' काफी लंबे समय से अटकी पड़ी है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2003 में आया था और हिट रहा था। आंखें में अमिताभ बच्चन, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन जैसे कलाकार थे।


जब फिल्म के दूसरे भाग का ऐलान हुआ तब इसमें अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज जैसे कलाकारों के नाम सामने आए। और अब इस फिल्म को लेकर आ रही नई जानकारी के मुताबिक आंखे 2 का निर्देशन अनीज बज्मी करने वाले हैं। आंखें 2 में अमिताभ बच्चन और परेश रावल ऐसे दो कलाकार होंगे, जो पहले भाग में भी नजर आए थे। इनके अलावा बाकी सभी कलाकार नए होंगे।
 
खबरों के अनुसार आंखें 2 में सुष्मिता सेन को जैकलीन फर्नांडिस रिप्लेस करेंगी और उनके साथ-साथ इसमें सैफ अली खान भी नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के लिए सैफ अली खान को कास्ट कर लिया गया है। सैफ फिल्म में जबरदस्त किरदार निभाते नजर आएंगे। 
 
इसके अलावा 'आंखें 2' के लिए एक नए कलाकार से भी बात की गई है, जिसके नाम का खुलासा जल्द हो सकता है। सैफ अली खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उनके पास इस समय 'हंटर', 'जवानी जानेमन', 'छिछोरे' और 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्में हैं।
ये भी पढ़ें
इवेंट में दिखा दिशा पाटनी का ग्लैमरस अंदाज, नज़र हटाना मुश्किल