जाह्नवी कपूर के हाथ लगी एक और फिल्म, राजकुमार राव के साथ लगाएंगी हॉरर कॉमेडी का तड़का
फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के हाथ एक और फिल्म लग गई है। जाह्नवी कपूर प्रोड्यूसर दिनेश विजन की आगामी फिल्म 'रूह-अफ्जा' में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का ऐलान यूं तो पहले ही हो चुका था लेकिन उस वक्त तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम की घोषणा नहीं की गई थी।
दिनेश विजान की ये फिल्म भी 'स्त्री' की तर्ज पर हॉरर-कॉमेडी होने वाली है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर डबल रोल निभाने वाली है। उनके किरदारों का नाम 'रुही' और 'आफ्जा' होगा। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में जून से शुरू होगी और फिल्म 20 मार्च 2020 को रिलीज होगी।
दिनेश ने जाह्नवी के बारे में कहा, लीड एक्ट्रेस के तौर पर हमें ऐसे कलाकार की जरूरत थी जो दो अलग तरह के व्यक्तित्व वाले किरदार को सहजता से निभा सके और जाह्नवी इसमें खरी उतरीं। वह वास्तव में किरदार से जुड़ गईं। फिल्म की पटकथा में ताजगी, नयापन है और अभिनेत्री भी ऐसी ही हैं।
जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म 'धड़क' के बाद दो और फिल्मों में बिजी है। उनकी फिल्म गुंजन सक्सेना बायोपिक इस वक्त फ्लोर पर है और उसकी शूटिंग जारी है। जबकि दूसरी फिल्म 'तख्त' अभी प्री-प्रोडक्शन फेज में है। ये फिल्म अगले साल फ्लोर जा जाएगी।