श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर बेटी जाह्नवी कपूर ने लिखा भावुक पोस्ट
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी 24 फरवरी 2018 को दुनिया से अलविदा हो गई थीं। श्रीदेवी के आस्मिक निधन से हर कोई हैरान रह गया था। श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी को याद करते हुए खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है।
इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी के हाथ नजर आ रहे हैं। जाह्नवी कपूर ने पोस्ट में लिखा, मेरा दिल हमेशा भारी हो जाता हैं, लेकिन हमेशा मैं स्माइल करती हूं क्योंकि आप इसमें हो। जाह्नवी कपूर अपनी मां एक्ट्रेस श्रीदेवी के बेहद करीब रही हैं। श्रीदेवी का सपना बेटी को बड़े पर्दे पर बतौर एक्ट्रेस देखना था। लेकिन उनका ये सपना पूरा हो सका, जाह्नवी की पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गईं।
जाह्नवी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को जाहिर किया था कि श्रीदेवी के जाने के सदमे से वह अभी तक उबर नहीं सकी हैं। उन्होंने कहा था कि उनका परिवार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा रहा जिससे उन्हें काफी हिम्मत मिली है।
श्रीदेवी पिछले साल परिवार की एक शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं, जहां एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूब जाने से उनकी मौत हो गई थीं। श्रीदेवी के अचानक इस दुनिया से चले जाने से देशभर में शोक की लहर फैल गई थी। श्रीदेवी ने बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।