गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. patralekha written open letter to rajkumar rao reveals relationship
Written By

पत्रलेखा ने किया ओपन लेटर में खुलासा, राजकुमार राव ने पहली बार देखते ही कर लिया था शादी का फैसला

Patralekha
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों पत्रलेखा संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने और राजकुमार के बीच खूबसूरत रिश्तों का जिक्र किया है।
 
इस ओपन लेटर में पत्रलेखा ने लिखा कि मैंने पहली बार फिल्म लव सेक्स और धोखा में राजकुमार राव को देखा तो मुझे लगा कि ये अजीब सा शख्स है। वहीं दूसरी ओर जब राजकुमार राव ने मुझे एक एड फिल्म में देखा तो तभी उन्होंने सोच लिया था कि मैं इससे ही शादी करूंगा।
 
उन्होंने लिखा कि जब हम साथ काम करने लगे तो यह जादू की तरह था। काम को लेकर उनका पैशन देखकर मैं उनका और ज्यादा सम्मान करने लगी। हम अपने काम को लेकर बात करते थे। सिनेमा के प्यार को लेकर, पैशन…मैंने उन्हें संघर्ष करते देखा है, उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी है। हमारी लव स्टोरी दूसरी लव स्टोरी जैसी नहीं थी। हम कभी डेट पर नहीं गए, कभी फिल्में देखने नहीं गए और ना ही लॉन्ग ड्राइव पर। हम अपने-अपने घरों में बैठे होते थे।
 
पत्रलेखा ने आगे बताया कि एक बार की बात है वो एयरपोर्ट पर मिलने के लिए जूहू से दौड़ते हुए आए थे। यहां तक कि जब हम बहुत ज्यादा कमाते नहीं थे तो उन्होंने मुझे काफी महंगा बैग गिफ्ट किया। कुछ साल बाद जब मैं लंदन गई तो वहां उसे किसी ने चुरा लिया। मुझे एहसास हुआ कि वो बैग उन्होंने तब खरीदा जब उनके पास बहुत पैसे नहीं थे। कुछ साल बाद मेरे होटल में बिल्कुल वैसा ही बैग रखा था। मुझे एहसास हुआ कि मैं कितनी लकी हूं। हमारे रिश्ते को अब 8 साल हो गए हैं।
 
राजकुमार राव ने पत्रलेखा संग अपने रिश्ते को हमेशा खुलकर स्वीकारा है। पत्रलेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म सिटी लाइट्स से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव ही थे। राजकुमार राव जल्द ही फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में सोनम कपूर संग नजर आने आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
आमिर खान की रूबरू रोशनी 7 अलग-अलग भाषाओं में होगी टेलीकास्ट!