बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor shares a video capturing 50 years of saif ali khan life
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अगस्त 2020 (15:18 IST)

करीना कपूर ने सैफ अली खान को जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, शेयर किया वीडियो

करीना कपूर ने सैफ अली खान को जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, शेयर किया वीडियो - kareena kapoor shares a video capturing 50 years of saif ali khan life
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने 16 अगस्त को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वहीं इस मौके पर सैफ की पत्नी करीना कपूर ने भी उन्हें बेहद खास चीज तोहफे में दी है।

 
सैफ के जन्मदिन पर करीना कपूर ने उनके लिए स्पेशल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सैफ के 50 साल के हर फेज को दिखाया गया। वीडियो में सैफ के बचपन से लेकर उनके अब तक के बेस्ट मोमेंट्स दिखे। 
 
करीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मैंने सैफ के 50 साल पूरे करने पर उनके लिए एक वीडियो बनाया है जिसमें उनकी जिंदगी के 50 साल कैद किए हैं। इस वीडियो को मैंने सैफ के साथ बीती रात शेयर किया। ये 22 मिनट लंबा है और मुझे अभी भी लगता है कि काफी कुछ कहना बाकी है।
उन्होंने लिखा, मैं यहां सैफ की 50 तस्वीरों की क्लिप शेयर कर रही हूं। ये मेरे दिल के बेहद करीब है। हैप्पी बर्थडे लव...तुमने 50 की उम्र को काफी अच्छा और बेहतर जिया है।
 
सोशल मीडिया पर करीना कपूर का सैफ अली खान के यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इन दोनों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में सैफ और करीना ने एक स्टेटमेंट जारी करके इसकी जानकारी दी है। 
 
ये भी पढ़ें
नसीरुद्दीन शाह बोले- सलमान की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो फैंस का रिएक्शन देखना होगा दिलचस्प