रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. naseeruddin shah says now i want to see people reaction on salman khan film when it will release on ott platform
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अगस्त 2020 (15:35 IST)

नसीरुद्दीन शाह बोले- सलमान की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो फैंस का रिएक्शन देखना होगा दिलचस्प

नसीरुद्दीन शाह बोले- सलमान की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो फैंस का रिएक्शन देखना होगा दिलचस्प - naseeruddin shah says now i want to see people reaction on salman khan film when it will release on ott platform
कोरोनावायरस की वजह से पिछले कई महीनों से सिनेमाघर बंद है, जिसके चलते कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर रिलीज करने का रास्‍ता चुना है। कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड के बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हो रही हैं।

 
इन सबके बीच नसीरुद्दीन शाह ने सलमान खान की फिल्मों को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि वह लोगों का रिएक्‍शन देखना चाहते हैं जब सलमान खान की फिल्‍म ओटीटी पर रिलीज हो।

एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा, उन्‍हें इस बात को लेकर शंका है कि क्‍या अब भी दर्शक सीटी बजाएंगे, तालियां बजाएंगे, स्‍क्रीन पर सिक्‍के उछालेंगे और डांस करने लगेंगे। ऐसी ऑडियन्स की क्या प्रतिक्रिया होगी अगर उन्हें सलमान की फिल्में घर पर देखने का मौका मिले वो भी बिल्कुल अकेले, अपने बच्चों के साथ? क्या वे घर पर भी ऐसे ही बिहेव करेंगे? मुझे तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता।
 
नसीरुद्दीन ने आगे कहा कि लॉकडाउन ने तमाम यंग फिल्‍ममेकर्स को इंट्रेस्टिंग, नॉवेल सब्‍जेक्‍ट्स के लिए प्रेरित किया है, बिना सिर पर प्रोड्यूसर की टेंशन के कि इसमें 'हीरो कौन है' या 'गाना डाल दो।' उन्‍होंने कहा कि वह भविष्‍य को लेकर आशान्‍वित हैं और खुश हैं कि अब 500 करोड़ का बजट अतीत की बात हो सकती है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो नसीरुद्दीन इन दिनों अपनी वेब सीरीज को लेकर बिजी हैं। दूसरी तरफ, सलमान खान अब फिल्‍म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ जैसे एक्‍टर्स के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'किक 2' जैसी फिल्‍में भी पाइपलाइन में हैं।
 
ये भी पढ़ें
कुशल जावेरी की व्हाट्सएप चैट से खुलासा, डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत सिंह राजपूत!