मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Netizens trolled Aamir Khan For Meeting Turkish First Lady Emine Erdogan
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (13:10 IST)

तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिलने पर आमिर खान पर भड़के twitterati, जानिए आखिर क्या है वजह

तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिलने पर आमिर खान पर भड़के twitterati, जानिए आखिर क्या है वजह - Netizens trolled Aamir Khan For Meeting Turkish First Lady Emine Erdogan
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने तुर्की की फर्स्ट लेडी अमीन एर्दोगान से 15 अगस्त को मुलाकात की। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरों को तुर्की की फर्स्ट लेडी ने शेयर किया है। इसके बाद मीडिया यूजर्स एक्टर को ट्रोल करने लगे हैं।



दरअसल, तुर्की के राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दे चुके हैं, जिसके बाद तुर्की और भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध बिगड़ चुके हैं। यही वजह है कि आमिर खान और तुर्की की फर्स्ट लेडी की मुलाकात लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।

वहीं, कुछ लोग इस मामले को साल 2018 में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे से भी जोड़कर देख रहे हैं। उस समय नेतन्याहू ने बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात की थी, लेकिन शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान ने इस मुलाकात का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। सोशल मीडिया पर एक धड़े का यह भी मानना है कि भारत के दोस्त इजरायल के राष्ट्रपति से आमिर खान मिलने से मना कर चुके हैं, लेकिन वे तुर्की के राष्ट्रपति के पत्नी के मेहमान बनकर खुश हैं।

आइए देखें लोगों ने क्या-क्या कहा...









आमिर खान की यह फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। अद्वैत चंदन निर्देशित इस फिल्‍म को 2020 की क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इस फिल्‍म को 2021 की क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
भूमि पेडनेकर ने फैंस से किया ईको-फ्रेंडली गणपति की स्थापना का आग्रह, बोलीं- प्रकृति ही ईश्वर है...