• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor, Saif Ali Khan, Birthday, Hindi Film News
Written By

करीना कपूर के लिए यह जन्मदिन क्यों है खास?

करीना कपूर के लिए यह जन्मदिन क्यों है खास? - Kareena Kapoor, Saif Ali Khan, Birthday, Hindi Film News
बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इसलिए उनका यह 36वां जन्मदिन उनके लिए बेहद खास है। बहरहाल, इसे मनाने के लिए उनकी कोई बहुत बड़े आयोजन की योजना नहीं है। करीना अपने इस खास दिन पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ समय बिताने की उम्मीद करती हैं।
 
 
करीना ने कहा, ‘‘यह जन्मदिन मेरे लिए बेहद खास है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो कुछ खास योजना नहीं है। हर साल की तरह मैं अपना जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाऊंगी। ऐसे किसी जश्न का आयोजन नहीं होगा। मैं खूब सारा खाना खाऊंगी और केवल आराम करूंगी। मेरे दोस्त, परिवार और पति.. यही वो लोग हैं जो मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं। मैं उनकी बहुत परवाह करती हूं।’’ 
 
 
करीना और उनके अभिनेता पति सैफ अली खान के दिसंबर में माता-पिता बनने की संभावना है। अभिनेत्री ने कहा कि गर्भावस्था को लेकर उनकी मां बबीता और बहन करिश्मा ने उन्हें बहुत सी नसीहत नहीं दी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गर्भावस्था की स्थिति को खुद महसूस करना चाहती हूं। यह मेरी यात्रा बनने जा रही है। मैं चाहती हूं कि मैं और सैफ इसे स्वयं महसूस, अनुभव करें और इस पल को जिएं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म ‘शेफ’ में व्यस्त हैं। वह दिन में आठ घंटे प्रशिक्षण ले रहे हैं।’’ बहरहाल, करीना अपनी अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ नजर आएंगी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
देखिए.. तू जरूरत नहीं, तू जरूरी है की लांचिंग पर हॉट सनी लियोन (फोटो)