शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kareena Kapoor Khan, Jehangir, son name, Saif ali khan, taimur ali khan, randhir kapoor
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (12:14 IST)

करीना कपूर खान के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर, सैफ अली खान के साथ सेक्स लाइफ की चर्चा की

करीना कपूर खान के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर, सैफ अली खान के साथ सेक्स लाइफ की चर्चा की - Kareena Kapoor Khan, Jehangir, son name, Saif ali khan, taimur ali khan, randhir kapoor
करीना कपूर की हाल ही में एक किताब लांच हुई है जिसका नाम है 'प्रेग्नेंसी बाइबल'। इसमें करीना ने प्रेग्नेंसी पीरियड और पोस्ट डिलीवरी को लेकर चर्चा की है। अपने फोटो भी शेयर किए हैं। इस किताब में कई बातें उन्होंने बताई है जिसमें से दो अहम हैं। 
 
1) पहली बात: दूसरे बेटे के नाम का खुलासा
करीना कपूर के पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर आज भी लोग उन्हें ट्रोल करते हैं, लेकिन इससे करीना और उनके पति सैफ अली खान को कोई फर्क पड़ता। करीना अपने दूसरे बेटे को जेह कह कर बुलाती हैं। इसके बाद से ही चर्चा चल पड़ी थी कि यह छोटा नाम है। असली नाम जेहलालुद्दीन या जहांगीर हो सकता है, और जहांगीर नाम का खुलासा हुआ है।



करीना ने अपने छोटे बेटे की फोटो इस बुक में शेयर की है और कैप्शन में जहांगीर लिखा है। जैसे ही यह नाम सभी को पता चला फौरन सोशल मीडिया पर करीना को ट्रोल किया जाने लगा। सलाह दे दी गई कि तीसरा बेटा हो तो उसका नाम औरंगजेब रख लेना। 


 
2) दूसरी बात : सेक्स लाइफ पर चर्चा 
करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान हसबैंड सैफ अली खान के साथ अपनी सेक्स लाइफ को लेकर भी लिखा है। उनके अनुसार जब वे गर्भवती थीं तब उनके पति ने पत्नी के सेक्स में कम रूचि होने की बात को बहुत ही अच्छे तरीके से समझा और सहयोग किया। करीना के अनुसार इस दौरान पुरुष का रोल अहम हो जाता है और पति को अपनी पत्नी का सपोर्टिव होना चाहिए। 
 
फिलहाल करीना की किताब से ज्यादा चर्चा उनके छोटे बेटे और तैमूर अली खान के भाई के नाम को लेकर हो रही है।
ये भी पढ़ें
अटपटा इंटरव्यू, चटपटे जवाब : मस्त है चुटकुला