करण जौहर की फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो!
करण जौहर ने एक समय कहा था कि वे कभी भी शाहरुख खान के बिना फिल्म बनाने की सोच भी नहीं सकते। हालांकि अपने इस दावे पर वे कायम नहीं रह सके और उन्होंने बिना शाहरुख के 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' निर्देशित भी की। इस समय करण 'ऐ दिल है मुश्किल' बना रहे हैं जो दिवाली पर प्रदर्शित होगी।
फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में हैं। साथ ही सैफ अली खान विशेष भूमिका निभाएंगे। खबर है कि इस फिल्म से शाहरुख को भी करण जोड़ रहे हैं। शाहरुख का संक्षिप्त किंतु महत्वपूर्ण रोल होगा।
कहा जा रहा है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' 'दूसरा आदमी' का रीमेक है। हालांकि करण इस बात का खंडन कर चुके हैं। 'दूसरा आदमी' में शशि कपूर ने छोटी भूमिका निभाई थी। संभव है कि शाहरुख यही किरदार अदा कर रहे हैं।