बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar, Sex Comedy
Written By

सेक्स कॉमेडी बनाएंगे करण जौहर

करण जौहर
करण जौहर का नाम पारिवारिक फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन अब वे अपने बैनर तले सेक्स कॉमेडी फिल्म बनाएंगे जिसका निर्देशन सोनम नायर करेंगी। करण के लिए सोनम 'गिप्पी' नामक फिल्म बना चुकी हैं। 
पिछले कुछ समय में सेक्स कॉमेडी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही हैं। क्या कूल हैं हम, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, मस्तीजादे जैसी फिल्मों को दर्शक नहीं मिले। हालांकि इन्हें सेक्स कॉमेडी कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि ये फिल्में द्विअर्थी संवादों से भरपूर अश्लील फिल्में थीं। 
 
करण की फिल्म इन फिल्मों से अलग हो सकती है क्योंकि निर्देशन का जिम्मा एक महिला निर्देशक के हाथ में है। सोनम का कहना है कि जब उन्होंने करण को स्क्रिप्ट सुनाई तो वे आश्चर्य में पड़ गए और बाद में उन्होंने फिल्म बनाने की अनुमति दे दी। यह ऐसे दो लोगों की कहानी है जो सेक्स के बारे में बात करते हैं और उनका इरादा बुरा नहीं है। 
 
धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले इसे बनाया जाएगा और इसमें नए चेहरों को अवसर दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
फरहान को सुनाए संजय दत्त ने जेल के किस्से