• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar opens up about tiff with kajol in a book
Written By

मेरा काजोल के साथ कुछ लेना-देना नहीं है: करण जौहर

मेरा काजोल के साथ कुछ लेना-देना नहीं है: करण जौहर - karan johar opens up about tiff with kajol in a book
खबरों का बाजार गर्म था कि बॉलीवुड में दोस्ती की मिसाल रहे निर्देशक करण जौहर और काजोल की दोस्ती में 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' की बॉक्स ऑफिस टक्कर के बाद से दरार आ गई। करण जौहर और काजोल की दोस्ती अचानक से हिल गई जब काजोल के पति और अभिनेता अजय देवगन ने करण पर कमाल खान को शिवाय के प्रति नकारात्मक प्रचार करने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया। 


 
 
हाल ही में करण जौहर ने एक किताब रिलीज की है। 'एन अनसुटेबल बॉय' (एक न जंचने वाला लडका) नाम की इस किताब में करण जौहर ने उन पहलुओं पर बात की है जिनके बारे में वह अभी तक एकदम चुप रहे। इसी के साथ उन्होंने अपने और काजोल के बिगड़ चुके रिश्ते पर भी ऐसी बातें कहीं कि चारों तरफ आश्चर्य की लहर दौड़ गई है। 
 
करण ने लिखा, "मैं खुद का कोई भी हिस्सा उन्हें नहीं देना चाहता क्योंकि उनके लिए 25 सालों के दोस्ती में मेरे मन में जो था, उन्होंने मेरी भावनाओं के हर हिस्से को मार डाला है।" 
 
एक अन्य हिस्से में करण ने लिखा, "उस ट्वीट ने (काजोल ने अजय देवगन की एक ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें कमाल आर खान का जिक्र था) पागलपन साबित कर दिया, जिस पर वह विश्वास कर रही थीं। मैं किसी को रिश्वत दूंगा। मुझे लगा बहुत हो गया, अब सब खत्म हो गया है। वह मेरी जिंदगी में कभी लौटकर नहीं आ सकतीं। मुझे नहीं लगता वह भी ऐसा चाहती हैं। मुझे उन दोनों से कुछ लेना देना नहीं। वह मेरे लिए मायने रखती थीं परंतु अब सब खत्म हो गया है।"  
ये भी पढ़ें
वह हमेशा मेरी सुरक्षा करेंगे : दीपिका पादुकोण