रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar name in lawrence bishnoi gang after salman khan
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जून 2022 (17:39 IST)

यह फिल्ममेकर भी था लॉरेस बिश्नोई की गैंग के निशाने पर, सुशांत की मौत का मानते थे जिम्मेदार

यह फिल्ममेकर भी था लॉरेस बिश्नोई की गैंग के निशाने पर, सुशांत की मौत का मानते थे जिम्मेदार | karan johar name in lawrence bishnoi gang after salman khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली धमकी देने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस दौरान एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इन्वेस्टिगेशन के दौरान सिद्धू मुसेवाला और मकोका केस में पकड़े गए आरोपी सौरव कांबले उर्फ ​​महाकाल ने पूछताछ में बताया कि बिश्नोई गैंग के निशाने पर सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि, इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक और निर्माता करण जौहर भी थे।
 

खबरों के अनुसार सलमान खान धमकी केस में पुणे पुलिस की पूछताछ के दौरान महाकाल ने ये खुलासा किया है। महाकाल के दिए गए गए बयान के मुताबिक, बिश्नोई गैंग की बॉलीवुड को लेकर तैयार की गई हिटलिस्ट में सलमान खान के अलावा करण जौहर का नाम भी है।
 
सौरव के बयान के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए करण जौहर मुख्य रूप से जिम्मदार थे और यही वजह है वो बिश्नोई गैंग की हिटलिस्ट में भी शामिल थे। इसी वजह से बिश्नोई गैंग फिल्ममेकर करण जौहर को धमकी देकर 5 करोड़ की रंगदारी वसुलने की तैयारी में थी।
 
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन के बाहर होने के बाद 'दोस्ताना 2' में हुई अक्षय कुमार की एंट्री, जाह्नवी कपूर संग रोमांस करते आएंगे नजर!