शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar announces action film screw dheela with tiger shroff
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जुलाई 2022 (11:49 IST)

करण जौहर ने किया फिल्म 'स्क्रू ढीला' का ऐलान, जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे टाइगर श्रॉफ

Karan Johar
फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। करण जौहर ने बीते दिन एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह सोमवार को कुछ धमाकेदार अनाउंसमेंट करने वाले हैं। अब करण ने अपनी नई फिल्म 'स्क्रू ढीला' की घोषणा की है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ धमाकेदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं। 

 
'स्क्रू ढीला' की अनाउंसमेंट के साथ करण ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टाइगर जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। वीडियो में टाइगर को कुछ गुंडों ने पकड़ रखा है और उन्हें मार रहे हैं। टाइगर कहते है उन्हें कुछ गलतफहमी हुई है वो पीटी टीजर अखिलेश मिश्रा है। 
 
वीडियो में आगे गुंडे एक लड़की का वीडियो चलाते हैं जो टाइगर को जॉनी बुला रही है। इसके बाद टाइगर का एक्शन अवतार देखने को मिलता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, मनोरंजन के एक ठोस पंच के साथ पहुंचे, एक्शन की एक नई दुनिया में शशांक खेतान द्वारा निर्देशित 'स्क्रू धीला' में टाइगर श्रॉफ को पेश करने के लिए बेहद उत्साहित।
 
अभी इस फिल्म में टाइगर के साथ कौन सी एक्ट्रेस होगी इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन खबरों के अनुसार फिल्म में रश्‍मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को शशांक खेतान निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन और मेंटर डिस्सिपल फिल्म्स मिलकर कर रहे है। 
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला