रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar named highest tax payer income tax department gave a samman patra
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जुलाई 2022 (17:35 IST)

अक्षय कुमार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया 'सम्मान पत्र', बने सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर

अक्षय कुमार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया 'सम्मान पत्र', बने सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर | akshay kumar named highest tax payer income tax department gave a samman patra
अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। अक्षय के पास बैक टू बैक फिल्मों की लाइन लगी रहती हैं। वहीं अब अक्षय सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर भी बन गए हैं। अक्षय पिछले 5 साल से हाइएस्ट टैक्सपेयर हैं और इस बार भी उन्होंने एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरा है। 

 
अक्षय कुमार को आयकर विभाग से 'सम्मान पत्र' भी मिला है। अक्षय फिलहाल यूके में टीनू देसाई के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय की ओर से उनकी टीम ने यह सम्मान प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि अक्षय ने इस साल कितना टैक्स भरा है।
 
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। अक्षय साल में कम से कम 3-4 फिल्मों में दिखाई देते हैं, जो आमतौर पर हाई बजट वाली होती हैं। इसके अलावा वह कई विज्ञापनों से भी पैसा कमाते हैं और काफी टैक्स पे करते हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'रक्षाबंधन' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास रामसेतु, सेल्फी, कठपुतली और ओएमजी 2 जैसी फिल्में भी हैं।
 
ये भी पढ़ें
'विक्रांत रोणा' के 7 मिनट लंबे क्लाइमैक्स को किच्चा सुदीप ने एक ही टेक में किया शूट