बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan and shahrukh khan will not be seen together in laal singh chaddha
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (13:40 IST)

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में ऐसा होगा शाहरुख खान का किरदार

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में ऐसा होगा शाहरुख खान का किरदार | aamir khan and shahrukh khan will not be seen together in laal singh chaddha
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह नजर आने वाली हैं। वहीं खबर है कि इस फिल्म में कई स्टार्स भी कैमियो करने वाले हैं। ये सभी फिल्म की कहानी के लिए महत्वपूर्ण है। 

 
शाहरुख खान भी आमिर की इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। अब फिल्म में शाहरुख के रोल को लेकर खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख का आमिर के साथ में कोई सीन नहीं है। फिल्म के लीडिंग किरदार लाल सिंह चड्ढा की कहानी में शाहरुख की एंट्री उनके बचपन के दोस्त के रूप में होने वाली है।
 
फिल्म के एक सीन में आमिर खान ट्रेन में सफर कर रहे होंगे तभी उनके साथी पैसेंजर उनकी कहानी पूछेंगे, और वह किस किस से मिले यह जनना चाहेंगे? इसके जवाब में आमिर बताएंगे कि बचपन में उनका दिल्ली में उनका एक दोस्त था। उनके सभी दोस्त खूब डांस और मौज करते थे, लेकिन लाल सिंह चड्ढा के पैरों में समस्या थी, इसलिए वो दोस्तों के साथ डांस नहीं कर पाते थे। इसलिए वह एक खास अंदाज में अपनी बाहें फैला लेते थे, जो उनके लिए डांस का फील लेने जैसा था।
 
रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने खुशी से 'लाल सिंह चड्ढा' में अपने इस पोज का क्रेडिट आमिर के किरदार को दिया है। लाल सिंह चड्ढा और शाहरुख का किरदार यंग एक्टर्स निभाते दिखेंगे, जबकि बाद के दिनों में ऐसी कोई प्लॉट लाइन नहीं है जिसमें दोनों को स्क्रीन पर साथ आना हो।