रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal katrina kaif gets death threat police filed case
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जुलाई 2022 (12:11 IST)

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला | vicky kaushal katrina kaif gets death threat police filed case
बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है ‍कि इस कपल को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की को धमकी मिल रही है। 

 
खबरों के अनुसार कैटरीना और विक्की ने सांताक्रुज पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। विक्की कौशल के द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि कैटरीना कैफ और उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर स्टॉक किया किया गया और धमकी भी दी गई।
 
खबरों के अनुसार एक शख्स कैटरीना को काफी दिनों से सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था। विक्की कौशल ने उस शख्स को समझाने की कोशिश भी की थी इसके बावजूद वो ऐसा करता रहा और आखिरकार उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। 
 
मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हाल ही में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को भी जान से मारने की धमकी मिली थी।
 
ये भी पढ़ें
इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'ऊंचाई', 7 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे सूरज बड़जात्या