शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kapil sharma tweeted action miscreants killed policemen kanpur
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जुलाई 2020 (13:31 IST)

कानपुर में हुई घटना पर गुस्साए कपिल शर्मा, बोले- ढूंढिए और मार दीजिए

कानपुर में हुई घटना पर गुस्साए कपिल शर्मा, बोले- ढूंढिए और मार दीजिए - kapil sharma tweeted action miscreants killed policemen kanpur
यूपी के कानपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर हुए हमले की हर कोई निंदा कर रहा है। इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस में सीओ देवेंद्र मिश्रा का नाम भी शामिल है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है औरन्याय की मांग की है।

 
कपिल शर्मा ने ट्वीट किया, मैं रेस्‍ट इन पीस नहीं कहूंगा क्‍योंकि मुझे मालूम है कि उनकी आत्‍मा को तब तक शांति नहीं मिलेगी, जब तक हम अपराधियों को ढूंढकर मार नहीं देंगे। मोर पावर टू यूपी पुलिस, उन्‍हें ढूंढिए और मार दीजिए।
 
जो गुस्सा इस समय कपिल शर्मा के मन में है वही गुस्सा देश की रगों में भी दौड़ रहा है। हर कोई पुलिस के पराक्रम को सलाम कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा हैं। इस घटना के बाद से यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है।
 
विकास दुबे की तलाश तेज कर दी गई और उस पर 50 हजार का इनाम भी लगा दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस समय 500 फोन सर्विलांस पर भी लगाए गए हैं।
 
ये भी पढ़ें
गौतम गुलाटी संग उर्वशी रौटेला ने लिए सात फेरे, तस्वीर शेयर कर एक्टर बोले- शादी मुबारक नहीं बोलोगे?