शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rahul Bhat mistaken as Alia Bhatts step-brother, gets trolled, actor clarifies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (18:47 IST)

आलिया भट्ट का भाई समझ यूजर्स ने किया ट्रोल, राहुल भट बोले- मैं उनका भाई नहीं

आलिया भट्ट का भाई समझ यूजर्स ने किया ट्रोल, राहुल भट बोले- मैं उनका भाई नहीं - Rahul Bhat mistaken as Alia Bhatts step-brother, gets trolled, actor clarifies
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट समेत कई स्टार किड्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर राहुल भट को आलिया भट्ट का भाई समझकर ट्रोल्स ने जमकर निशाना बनाया, जिसके बाद एक्टर को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि वे आलिया भट्ट के भाई नहीं है।

उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा है, “अगर आप आलिया भट्ट को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट कहते हैं तो आप पूरी बहस को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। वह एक बहुत ही शानदार और गिफ्टेड एक्टर हैं, वह यहां पर इसलिए हैं क्योंकि वह अपने दमपर फिल्में चला सकती हैं। वैसे बता दूं कि मैं उनका भाई नहीं हूं तो मुझे बिना जाने फालतू चीजों में टैग करना बंद करो।”



हालांकि, आलिया भट्ट की तारीफ कई लोग को पसंद नहीं आई। लोगों ने उनपर फिर निशाना बनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तो राहुल पर इल्जाम लगाया कि वो महेश भट्ट की फिल्म में काम चाहते हैं इसलिए आलिया की तारीफ कर रहे हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि उन्हें महेश की हाल के कुछ वर्षों में बनाई फिल्में बिल्कुल पसंद नहीं हैं।



बता दें कि राहुल भट को सीरियल सीरियल हीना में समीर का किरदार निभाकर पहचान मिली थी। उन्हें ‘ये है मोहब्बतें में’ भी देखा गया है। राहुल ने एक्टिंग से प्रोडक्शन में स्विच कर लिया था। उन्होंने ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘छू कर मेरे मन को’ और ‘तुम देना साथ मेरा’ जैसे सीरियल्स को प्रोड्यूस किया। इसके बाद 2014 में उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘अग्ली’ से एक्टिंग में कमबैक किया। राहुल को ‘फितूर’, ‘जय गंगाजल’ और ‘दास देव’ जैसी फिल्मों में देखा गया है। उनकी पिछली फिल्म ‘आर्टिकल 375’ थी।
ये भी पढ़ें
कोरोना से आज पूरा देश लड़ रहा है : funny joke