शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saroj kha last instagram post was for sushant singh rajput
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (13:20 IST)

इस बॉलीवुड एक्टर के लिए लिखा था सरोज खान ने अपना आखिरी पोस्ट

इस बॉलीवुड एक्टर के लिए लिखा था सरोज खान ने अपना आखिरी पोस्ट - saroj kha last instagram post was for sushant singh rajput
बॉलीवुड की दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान का गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 71 साल की थीं। सरोज खान के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

 
सरोज खान के आखिरी इंस्टा पोस्ट की बात करें तो उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताते हुए पोस्ट लिखा था। सरोज खान का यह आखिरी पोस्ट इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है।
 
सरोज खान ने सुशांत की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, 'मैंने आपके साथ कभी काम नहीं किया था, लेकिन हम कई बार मिल चुके हैं। आपके जीवन में क्या गलत हुआ है? मैं हैरान हूं कि आपने अपने जीवन में इतना कठोर कदम उठाया। आप किसी बुजुर्ग से बात कर सकते थे, जो आपकी मदद कर सकता था।
 
उन्होंने लिखा था, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे और मुझे नहीं पता कि आपके पिता और बहन इस समय कैसे सह रहे हैं, उनके प्रति संवेदना और शक्ति। मैंने आपकी सभी फिल्मों से प्यार किया और हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी। आपकी आत्मा को शांति मिले सुशांत।
 
बता दें कि सरोज खान ने तीन साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम शुरू किया था। इसके बाद 50 के दशक में उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के रूप में नई पारी की शुरुआत की। सरोज खान ने 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की थी।
 
ये भी पढ़ें
सरोज खान ने क्यों अपनाया था इस्लाम धर्म