• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. when saroj khan called kareena kapoor at midnight and said aey ladki kamar hila
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (12:59 IST)

जब रात के 1 बजे सरोज खान ने करीना कपूर को कहा था, 'ऐ लड़की कमर हिला, नहीं तो...'

जब रात के 1 बजे सरोज खान ने करीना कपूर को कहा था, 'ऐ लड़की कमर हिला, नहीं तो...' - when saroj khan called kareena kapoor at midnight and said aey ladki kamar hila
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। उन्होंने कुछ दिनों पहले सांस लेने की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरोज खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है, हर कोई अपनी चहेती डांस मास्टर को याद कर रहा है।

 
सोशल मीडिया पर भी सरोज खान से जुड़े कई किस्से और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में करीना कपूर अपने करियर और सरोज खान को लेकर बात कर रही हैं। बता दें कि सरोज खान और करीना कपूर कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। 
 
इस वीडियो में करीना बताती हैं कि किस तरह सरोज खान उन्हें डांट लगाया करती थीं, जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। करीना कपूर ने बताया कि सरोज खान मुझे कहा करती थीं, ए लड़की, कमर हिला? रात के एक बज रहे हैं, क्या कर रही है?
 
करीना कपूर ने बताया कि उस समय उन्हें काफी खराब लगता था जब सरोज खान उनसे ऐसे कहती थीं। करीना कपूर आगे बताती हैं कि सरोज खान को इंप्रेस करना बेहद मुश्किल है। रेफ्यूजी फिल्म की शूटिंग के दौरान मास्टर जी ने कहा था कि तुम्हें नहीं पता है कि हाथ और पैर कैसे हिलाने हैं। तुम कैसे एक्ट्रेस बन गई हो। तुम करिश्मा कपूर की बहन हो। 
करीना ने कहा, मैंने सरोज खान से कहा था कि मास्टर जी मैं डांस करना नहीं जानती हूं। उन्होंने जवाब में कहा था कि अगर तुम्हें डांस करना नहीं आता है, हाथ-पैर चलाने नहीं आते हैं तो तुम्हें चेहरे से डांस करना होगा। उन्होंने बताया था कि करीना तुम्हें मुझे अच्छी तरह देखना-परखना होगा कि मैं किस तरह पूरा गाना केवल चेहरे के एक्सप्रेशन देकर खत्म कर देती हूं। इसलिए आज की हर हिरोइन, हिरोइन बन पाई है। क्योंकि उन्होंने मास्टर जी के चेहरे के एक्सप्रेशन को अच्छी तरह समझा है। 
 
करीना कपूर आगे बताती हैं कि मैं खुद को बाथरूम में बंद कर लिया करती थी और मास्टर जी के एक्सप्रेशन को प्रैक्टिस किया करती थी। क्योंकि मेरी मां कहा करती थीं कि अगर तुम्हें एक्ट्रेस बनना है तो तुम्हें केवल मास्टर जी के गाने देखने होंगे। मैंने इस पर काम किया और आज यहां तक पहुंच पाई हूं।