• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show, Sunil Grover
Written By

सेलिब्रिटीज़ भी नहीं आएंगे कपिल शर्मा के शो में... बंद होगा शो?

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने व्यवहार ही ऐसा कर डाला कि मुसीबतों में घिर गए हैं। सुनील ग्रोवर के साथ मारपीट और गालियां बकने के बाद वे सभी की निगाहों से उतर गए हैं।
 
सुनील तो शूटिंग नहीं कर रहे हैं और उनके साथ अली असगर और चंदन प्रभाकर भी खड़े हुए हैं। इसी बीच कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने भी कपिल के शो में आने से इनकार कर दिया है।
 
कपिल के शो में फिल्म स्टार्स बड़ा आकर्षण साबित होते हैं। इन स्टार्स के साथ भी कपिल दोयम दर्जे का व्यवहार करते हैं। उन्हें इंतजार कराते हैं। इससे कई सितारे नाराज भी हैं। चूंकि यह शो बहुत पॉपुलर है इसलिए फिल्म के प्रमोशन की खातिर उन्हें आना पड़ता है। 
 
कपिल मजाक के नाम पर कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं जो सितारों को चुभ जाती हैं। हीरोइनों से भी चिपटने का कोई अवसर कपिल नहीं छोड़ते हैं। 
 
शो को बंद किया जा सकता है। ऐसी भी खबरें आ रही हैं। शो का अगले महीने 106 करोड़ रुपये में अनुबंध होने वाला है। संभव है कि यह डील रद्द की शो बंद कर दिया जाए। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख-रणबीर... एक ही फिल्म में आएंगे नजर