शाहरुख-रणबीर... एक ही फिल्म में आएंगे नजर
शाहरुख खान और रणबीर कपूर को एक ही फिल्म में लाने का कारनामा करण जौहर करने जा रहे हैं। वे अरसे से दो हीरो की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। खबर है कि स्क्रिप्ट तैयार हो गई है। शाहरुख और रणबीर को साथ काम करने के लिए करण ने राजी कर लिया है।
इन दोनों सितारों के साथ करण के बेहतरीन संबंध है। शाहरुख के लिए तो करण बोल चुके हैं कि वे शाहरुख के बिना फिल्म बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ये बात और है कि स्टुडेंट ऑफ द ईयर उन्होंने बिना शाहरुख के बनाई। इसके बाद 'ऐ दिल है मुश्किल' उन्होंने रणबीर कपूर के साथ बनाई।
कहा जा रहा है कि करण ने दोनों का साथ लाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि स्क्रिप्ट की डिमांड है। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी। हीरोइन की तलाश की जा रही है। यह फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन को करण ने ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।