सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kapil sharma special plan for wife ginni chatrath delivery
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (16:26 IST)

पापा बनने के लिए कपिल ने अभी से ही शुरू की तैयारियां, बदला अपना शूटिंग शेड्यूल

पापा बनने के लिए कपिल ने अभी से ही शुरू की तैयारियां, बदला अपना शूटिंग शेड्यूल | kapil sharma special plan for wife ginni chatrath delivery
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की खुशियों में इन दिनों चार चांद लगे हुए हैं। एक तरफ कपिल शर्मा का फेमस कॉमेडी शो टीवी पर धमाल मचा रहा है तो दूसरी तरफ उनके घर में नन्हें मेहमान के आने की तैयारी हो रही है।


कपिल शर्मा ने बीते साल ही गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी रचाई है। कपिल जल्द ही पापा बनने जा रहे हैं। उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ इस वक्त प्रेग्नेंट हैं। कपिल अपनी पत्नी का खूब ध्यान रख रहे हैं और पिता बनने के बाद जिम्मेदारियों को उठाने की तैयारी कर रहे हैं।
 
खबरों की माने तो कपिल और गिन्नी के पहले बच्चे का जन्म दिसंबर के में बीच में हो सकता है। नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए कपिल बेहद ही एक्साइटेड हैं। इसके लिए कपिल अभी से स्पेशल तैयारी कर रहे हैं ताकि उनके शो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग जल्द पूरी हो जाए और वे पत्नी, बच्चे और परिवार के साथ समय बिता सकें।
 
कपिल शो के सारे काम निपटाकर फ्री होना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने टीम के साथ साथ चैनल को भी इस बात की जानकारी दे दी है। माना जा रहा है कि कपिल शर्मा को आने वाले वक्त में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, गोविंदा, मौनी रॉय, राजकुमार राव, तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर सहित अन्य स्टार्स के साथ शूटिंग करनी है।

इसीलिए कपिल जल्द से जल्द सभी स्टार्स के साथ शूटिंग कर लेंगे और बैकअप में एपिसोड्स चैनल को मिल जाएंगे, ताकि चैनल इन एपिसोड्स को आगे चला सके। 
 
इन दिनों कपिल वाइफ गिन्नी के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं। कुछ समय पहले कपिल और गिन्नी साथ में कनाडा में बेबीमून पर भी गए थे, जहां दोनों ने साथ में रोमांटिक समय बिताया था।
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला पढ़कर हंसी नहीं रुकेगी आपकी