शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma kisses wife ginni chatrath on karwa chauth photos viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (14:54 IST)

करवा चौथ पर कपिल शर्मा का दिखा रोमांटिक अंदाज, पत्नी गिन्नी चतरथ को किस करते हुए शेयर की तस्वीर

करवा चौथ पर कपिल शर्मा का दिखा रोमांटिक अंदाज, पत्नी गिन्नी चतरथ को किस करते हुए शेयर की तस्वीर - kapil sharma kisses wife ginni chatrath on karwa chauth photos viral
देश में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। करवा चौथ के मौके पर कई सेलेब्स ने अपने जीवनसाथी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। 

 
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी करवा चौथ के मौके पर पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में गिन्नी चतरथ रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं कपिल शर्मा भी काफी स्मार्ट दिख रहे हैं।
 
एक तस्वीर में कपिल अपनी पत्नी गिन्नी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। एक अन्य में गिन्नी चतरथ पति कपिल शर्मा को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ अपनी अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं।
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'शादी के बाद मोबाइल के कैमरे में पहला फोटोशूट। हम दोनों की तरफ से आप सभी को करवा चौथ की ढेरों शुभकामनाएं।' 
 
कपिल शर्मा के फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कपिल और गिन्नी 12 दिसंबर, 2018 को शादी के बंधन में बंधे। वे बेटी अनायरा और बेटे त्रिशान के माता-पिता हैं।
 
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं उर्वशी रौटेला, ऋषभ पंत संग नजदीकियों की शुरू हो गई चर्चा