शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 67th national film awards kangana ranaut receives the best actress award
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (13:29 IST)

67वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड : चौथी बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित हुईं कंगना रनौट

67th National Film Award
67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सभी विजेताओं को सम्मानित कर रहे हैं।

 
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। कंगना को फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' में उनके अभिनय के लिए यह पुरस्कार मिला है। कंगना रनौट को चौथी बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। रजनीकांत को भारतीय सिनेमा जगत में अतुलनीय योगदान देने के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
 
वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड धनुष को फिल्म 'असुरन' और मनोज बाजपेयी को फिल्म 'भोसले' के लिए दिया गया है। हिंदी सिनेमा कैटेगरी में इस बार साल 2019 में रिलीज हुई दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म के पुरस्कार मिला है। 
 
इसके अलावा फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक को मिला है। गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में 'एन इंजीनियर ड्रीम' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता है।
 
ये भी पढ़ें
67वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड : 'छिछोरे' को मिला सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड, साजिद नाडियाडवाला ने सुशांत सिंह राजपूत को किया समर्पित