शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut will become the first woman to perform ravan dahan at delhi lav kush ramleela
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (10:50 IST)

कंगना रनौट ने लाल किला मैदान में किया रावण दहन, बनीं ऐसा करने वाली पहली महिला

कंगना रनौट ने लाल किला मैदान में किया रावण दहन, बनीं ऐसा करने वाली पहली महिला | kangana ranaut will become the first woman to perform ravan dahan at delhi lav kush ramleela
Kangana Ranaut Ravana Dahan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट का ‍किरदार निभाती नजर आने वाली ऐसे में एक्ट्रेस फिल्म में मौजूद देशभक्ति के जुनून का जश्न मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती, जिसके लिए उन्हें अलग -अलग प्लेटफॉर्म पर उन्हें देखा जा रहा है।
 
दशहरा 2023 के अवसर पर, कंगना रनौट ने दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला में हिस्सा लिया, इस प्रतिष्ठित समारोह को ऐतिहासिक लाल किला मैदान में आयोजित किया गया था, जहाँ एक्ट्रेस को अपने हाथों से रावण दहन करने का सम्मान मिला।
 
कंगना को दिल्ली के लाल किला के इतिहासिक मैदान में होने वाले सबसे बड़े रामलीला में रावण दहन किया। लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा अयोजित इस शानदार उत्सव में एक्ट्रेस के अलावा वहां सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद थे।
 
कंगना दिल्ली के लाल किला मैदान में होने वाले लव कुश रामलीला में रावण दहन करने वाली पहली महिला बन गई हैं। इस दौरान एक्ट्रेस को जय श्री राम नाम जपते हुए देखा गया।
 
आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में मुख्य भूमिका में कंगना रनौट हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इस चुटकुले में है दम : मैं अपने मम्मी-पापा को घर कब भेजूं?