गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 salman khan exposed isha malviya
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (14:20 IST)

Bigg Boss 17 : सलमान खान ने खोली ईशा मालवीय की पोल, बताया 'सेल्फ ऑब्सेस्ड'

Bigg Boss 17 : सलमान खान ने खोली ईशा मालवीय की पोल, बताया 'सेल्फ ऑब्सेस्ड' | bigg boss 17 salman khan exposed isha malviya
Bigg Boss 17: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' शुरू होते ही चर्चा में आ गया है। इस शो में पहले हफ्ते ही खूब हंगामा देखने को मिला। शो के पहले वीकेंड का वार एपिसोड़ में सलमान खान जमकर मस्ती करते नजर आए। साथ ही उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाई।
 
'बिग बॉस 17' के वीकेंड का वार एपिसोड़ में टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन फिल्म 'गणपत' और कंगना रनौट फिल्म 'तेजस' का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस सितारों के साथ सलमान ने खूब मस्ती की। लेकिन सलमान खान घरवालों की क्लास लगाना नहीं भूले। 
 
सलमान खान ने एक्ट्रेस ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं सलमान खान ने ईशा मालवीर की पोल भी खोल दी। 
 
सलमान, कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं कि ईशा और अभिषेक में कौन झूठा लगता है। इसपर सभी ने ईशा को झूठा बताया। फिर सलमान ईशा से कहते हैं, आप आरोप लगा रही थीं कि अभिषेक गुस्सैल हैं, वो कितना सीरियस एलिगेशन है, खेल रही हैं। ईशा जवाब में कहती हैं, 'मैंने बोला की मैं नहीं रह सकती पर अंदर आ कर मुझसे नहीं हो पाया।'
 
इसके बाद सलमान ने मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए कहा, ईशा आप मन्नारा को सेल्फ ऑब्सेस्ड कहती हो, जबकि आप इस घर में सबसे ज्यादा सेल्फ ऑब्सेस्ड हो। इसे सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं।
 
बता दें कि नवरात्रि का मौका होने की वजह से पहले हफ्ते कोई भी बेघर नहीं हुआ है। मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और नावेद नॉमिनेट हुए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब रेस्टोरेंट के बाथरूम से निकलकर पैंट चढ़ाना भूल गई थीं मलाइका अरोरा