लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कहेंगी कंगना रनौट! बोलीं- लोगों को मेरी जरूरत...
कंगना मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं
kangana ranaut will quit bollywood: कंगना रनौट इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूर चुनाव प्रचार में बिजी हैं। कंगना भाजपा के टिकट से हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं। चुनावी रैलियों में कंगना का बेबाक अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस के भाषण के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वहीं अब कंगना ने इशारा किया है कि अगर वह राजनीति में सफल रहती हैं तो शोबिज की दुनिया को अलविदा कह सकती हैं। आज तक संग बातचीत में कंगना ने फिल्मों, राजनीति और लोकसभा चुनाव को लेकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा वह एक ही काम पर फोकस करना चाहती हैं।
जब कंगना से पूछा गया कि फिल्म और राजनीति को कैसे मैनेज कर पाएंगी? इस पर उन्होंने कहा, मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी।
कंगना ने कहा, आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी। अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी। मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ। आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट की पिछले रिलीज फिल्में धाकड़, तेजस और चंद्रमुखी 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। कंगना अब फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं।