गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut compared herself with amitabh bachchan video goes viral
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2024 (15:58 IST)

Kangana Ranaut ने अपनी तारीफ में पढ़े कसीदे, बोलीं- अमिताभ बच्चन के बाद अगर किसी को सम्मान मिला...

kangana ranaut compared herself with amitabh bachchan video goes viral - kangana ranaut compared herself with amitabh bachchan video goes viral
Kangana Ranaut viral video: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं। कंगना भाजपा के टिकस से हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैंदान में उतरी हैं। कंगना इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही हैं। 
 
इसी बीच कंगना रनौट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगनाअपनी तुलना महानायक अमिताभ बच्चन के साथ करती दिख रही हैं। कंगना का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर अमिताभ के बाद किसी को सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिलता है, तो वह उन्हें मिलता है। इसके बाद से यूजर्स एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगा रहे हैं। 
 
वीडियो में कंगना कह रही हैं, सारा देश परेशान है, कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं... ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान... मैं दावे से कह सकती हूं कि इतना प्यार और इतना सम्मान अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में मिलता है, तो वो मुझे मिलता है।
इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जनता इतना प्यार करती है तो इनकी फिल्में क्यों नहीं देखती।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेस्ट जोक ऑफ द ईयर हो गया।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट की पिछले रिलीज फिल्में धाकड़, तेजस और चंद्रमुखी 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। कंगना अब फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मजेदार चुनावी चुटकुला: जब पोलिंग एजेंट की बात सुनकर चाचा का दिल भर आया