गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. divya khosla kumar starrer film savi a bloody housewife teaser out
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2024 (15:27 IST)

Savi A Bloody Housewife का टीजर हुआ रिलीज, दिव्या खोसला का दिखा खूंखार रूप

divya khosla kumar starrer film savi a bloody housewife teaser out - divya khosla kumar starrer film savi a bloody housewife teaser out
Savi A Bloody Housewife Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला जल्द ही फिल्म 'सावी : ए ब्लडी हाउसवाइफ' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर और हर्षवर्द्धन राणे भी नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। दिव्या ने अभिनय देव निर्देशित इस फिल्म के टीज़र में एक बड़ा बयान देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।
 
टीजर में दिव्या को सावी के रूप में कॉन्फेस करते हुए देखा गया की उनके पास 3 दिनों के बाद लंदन में जेल ब्रेक की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।
 
1 मिनट के टीजर में दिव्या कैमरे के सामने बैठकर खुद को रिकॉर्ड कर रही हैं। वो कहती हैं, ये मेरा कन्फेशन है। अगले तीन दिनों में मैं इंडिया की सबसे खतरनाक जेल ब्रेक करने जा रही हूं। 38 सीसीटीवी कैमरे, 75 आर्म गार्ड्स और 427 कैदियों के बीच से अपने लिए मुझे ये करना होगा। मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है।
 
जबकि फैंस पहले से ही इस सोच में हैं कि एक हाउस वाइफ अपने हाथों को खून से रंगने में कैसे कामयाब रही, यह टीज़र कई और सवाल उठाता है। फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में की गई है।
 
अभिनय देव की फिल्म सावी का निर्माण विशेष एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ के बैनर तले मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है। शिव चानना और साक्षी भट्ट ने को प्रोडूसर किया है। यह फिल्म एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर प्रतीत होती है, हालांकि, यह जानने के लिए कि एक हाउस वाइफ के जेल से भागने के पीछे की कहानी क्या है और वह इसे कैसे अंजाम देती है, 31 मई, 2024 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में ज़रूर जाएं।
ये भी पढ़ें
election jokes: चुनाव के दो महत्वपूर्ण चरण