गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana Ranaut, Manikarnika : Queen of Jhansi, Sword Training, Shooting
Written By

घुड़सवारी के बाद कंगना की तलवारबाज़ी

घुड़सवारी के बाद कंगना की तलवारबाज़ी - Kangana Ranaut, Manikarnika : Queen of Jhansi, Sword Training, Shooting
कंगना रनौट अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग चुकी हैं। वे 'मणिकर्णिकाः क्वीन ऑफ झांसी' में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाने वाली हैं। रानी लक्ष्मीबाई के हुनर और त्याग को फिल्म में दर्शाना बड़ा कठिन काम होगा। इसके लिए कंगना कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं। 
 
ट्विटर पर कंगना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो तलवारबाजी की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। कंगना की प्रैक्टिस बढ़िया लग रही है। इसकी शूटिंग जोधपुर में होगी। पता चला है कि कंगना इस फिल्म की शूटिंग करते हुए बुरी तरह घायल भी हुई थीं। लेकिन उनका काम नहीं रुका है। कंगना ने फिल्म के लिए घुड़सवारी भी सीखी है। दुश्मनों से लड़ती रानी अपने बच्चे को पीछे बांध कर घुड़सवारी करेंगी।  
 
फिल्म मणिकर्णिका 27 अप्रैल 2018 को रिलीज़ होने की तैयारी है। 
 
ये भी पढ़ें
फराह के शो में दोस्त शाहरुख का दिवाली तोहफा