सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Farah Khan, Shahrukh Khan, Lip Sing Battle, Star Plus, Sushant Singh Rajput
Written By

फराह के शो में दोस्त शाहरुख का दिवाली तोहफा

फराह के शो में दोस्त शाहरुख का दिवाली तोहफा - Farah Khan, Shahrukh Khan, Lip Sing Battle, Star Plus, Sushant Singh Rajput
फराह खान अपने नए टीवी शो 'लिप सिंग बैटल' में नए-नए स्टार्स के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं। स्टार प्लस के इस शो में अब तक कई सेलिब्रिटिज़ आ चुकी हैं। अब दिवाली के इस खास एपिसोड में फराह के शो में एक बार फिर उनके खास दोस्त शाहरुख खान आएंगे। इनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और सानिया मिर्जा भी गेस्ट रहेंगे। 
 
दोनों गेस्ट यानी कि सुशांत और सानिया एपिसोड में शाहरुख के फेमस गाने 'छैया-छैया' और 'रुक जा ओ दिल दीवाने' पर परफॉर्म भी करेंगे। शाहरुख के सुशांत बहुत बड़े फैन भी हैं। फराह के इस मज़ेदार शो में आने वाले सेलिब्रिटी गेस्ट को दूसरे सेलेब्स के गानों पर लिप सिंक करनी होती है। इसमें कॉम्पिटिशन के साथ-साथ फन भी बहुत होता है। स्टार प्लस पर ही आने वाले शो 'टेड टॉक्स' से पहले शाहरुख इस शो में नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ें
ट्रोलर्स ने किया नीना गुप्ता की बेटी मसाबा को परेशान