मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Masaba Gupta, Neena Gupta, Twitter
Written By

ट्रोलर्स ने किया नीना गुप्ता की बेटी मसाबा को परेशान

दिया घटिया मानसिकता का सबूत

ट्रोलर्स ने किया नीना गुप्ता की बेटी मसाबा को परेशान - Masaba Gupta, Neena Gupta, Twitter
एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता को हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया, लेकिन मसाबा ने इस ट्रोल को तवज्जो न देते हुए ट्रोलर्स को ही जवाब दे दिया। 
 
दरअसल हाल ही में हुए दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री के बैन पर कुछ लोगों ने सपोर्ट किया तो कुछ ने विरोध। मसाबा ने भी इस बैन का सपोर्ट किया, लेकिन लोगों ने मसाबा का साथ देने की जगह उनके लिए सोशल मीडिया पर गलत शब्दों का उपयोग कर दिया। 
 
लोगों ने उन्हें 'बास्टर्ड चाइल्ड' और 'नाजायज' तक कह दिया। मसाबा ने इसके जवाब में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि हाल ही में मैंने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को रिट्वीट किया जिसमें पटाखों पर बैन की बात कही गई थी और जैसा कि हमेशा होता है कि अगर आप किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं तो लोग आपको ट्रोल करने लगते हैं, मेरे साथ भी वैसा ही हुआ। 
 
मुझे 'नाजायज' तक कह दिया, लेकिन मुझे अपने माता-पिता पर गर्व है। जब मैं 10 साल की थी तब से इस तरह के नाम और बातें सुनती आ रही हूं और अब मुझे इनसे फर्क नहीं पड़ता। 
 
मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व मशहूर क्रिकेटर सर विवयन रिचर्ड्स की बेटी हैं और आज अपने करियर में शिखर पर हैं। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस की अर्शी खान... अफरीदी से संबंध बनाने का कभी किया था दावा