शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut film thalaivi released on ott platform netflix
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (15:46 IST)

सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कंगना रनौट की 'थलाइवी'

Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

 
वहीं अब कंगना की 'थलाइवी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। इस बात की जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
 
बता दें कि 'थलाइवी' के हिन्दी वर्जन को मुख्य मल्टीप्लेक्स चेन ने रिलीज नहीं किया था जिसके कारण कई दर्शक चाह कर भी यह फिल्म नहीं देख पाए। मल्टीप्लेक्स चेन की यह मांग थी कि सिनेमाघर में रिलीज करने के चार सप्ताह बाद ही फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाए, लेकिन निर्माता इसके लिए राजी नहीं हुए।
 
इस फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रहीं कंगना ने अपने लुक पर काफी मेहनत की है। उन्होंने अपना वजन 20 किलो वजन भी बढ़ाया था। इसके लिए उन्होंने जमकर खाना खाया था। इस फिल्म के बाद कंगना तेजस, धाकड़ और मणिकर्णिका रिटर्न्स जैसी फिल्मों में दिखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा की शिकायत पर गिरफ्तार हुआ कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा, जानिए क्या है मामला