कपिल शर्मा की शिकायत पर गिरफ्तार हुआ कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा, जानिए क्या है मामला
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो के अलावा कभी-कभी विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों कपिल शर्मा के खिलाफ एक वकील ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कपिल पर शो में कोर्ट का अपमान करने का आरोप लगाया है।
वहीं अब कपिल शर्मा की एक पुरानी शिकायत पर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला साल 2017 का है जब कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया को वैनिटी वैन बनाने के लिए 5.3 करोड़ रुपए दिए थे। मगर उन्हें वैनिटी वैन नहीं मिली।
कपिल के मुताबिक छाबड़िया को उन्होंने मार्च से लेकर मई महीने के बीच में 5 करोड़ में रुपए दिए थे। लेकिन साल 2019 तक कोई प्रोग्रेस ना होने के बाद नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल को अप्रोच किया। लेकिन इस मामले में बात तब और बढ़ गई जब साल 2020 में उनसे 1.20 करोड़ रुपए वैनिटी पार्किंग चार्जेस के तौर मांगे गए। जिसे बाद कपिल शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जब मामले की तहकीकात की गई तो इसमें दिलीप के बेटे बोनीटो छाबड़िया का नाम सामने आया। पुलिस ने बोनीटो छाबड़िया को पूछताछ के लिए बुलाया था। सवाल-जवाब करने के बाद बोनीटो को गिरफ्तार कर लिया गया।