रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut film manikarnika the queen of jhansi box office collection day 2
Written By

मणिकर्णिका का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन रहा शानदार, बनाया यह रिकॉर्ड

मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 18.10 करोड़ का कलेक्शन किया

Kangna Runaut
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' ने दूसरे दिन शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने जहां रिलीज के पहले दिन 8.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया वहीं दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर 18.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चौका दिया। 
 
फिल्म ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन दोगुना कलेक्शन किया है। मणिकर्णिका दो दिनों में लगभत 26.85 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। दर्शक फिल्म मणिकर्णिका में झांसी की रानी के किरदार में कंगना रनौट को देखना पसंद कर रहे हैं।
 
फिल्म ने बनाया यह रिकॉर्ड
वहीं, कंगना की इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। यह पहली फीमेल लीड फिल्म है जिसने एक दिन में 18.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया हैं और पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन दोगुना कलेक्शन किया है। 
 
फिल्म मणिकर्णिका करीब 50 देशों में रिलीज हुई है। भारत में इसे 3000 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि विदेशो में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ये फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है। माना जा रहा है कि फिल्म तीसरे दिन यानि रविवार को 40 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट पर लगा आरोप, करना चाहती थीं इतिहास से छेड़छाड़